"see everything before being seen"

दुर्घटना-
कोई कट गया दो हिस्सों में
अंतड़ियां बाहर बिखरी हों
ट्रक के टायर के नीचे,
तो रुक कर देखता हूँ
कुछ छूट ना जाए -
सब काम आएगा
कहीं ना कहीं.

छद्म शांत - जैसे रोज़ ही ऐसा कुछ होता हो,
बड़ा कुछ जाना-समझा है यों
और गलत समझा भी गया हूँ.

टिप्पणियाँ

समझ भी कितनी नासमझ होती है कि गलत समझा जाता है:(

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Fatal Familial Insomnia

शायद यह सब

तेरे कैनवस दे उत्ते