"see everything before being seen"
दुर्घटना-
कोई कट गया दो हिस्सों में
अंतड़ियां बाहर बिखरी हों
ट्रक के टायर के नीचे,
तो रुक कर देखता हूँ
कुछ छूट ना जाए -
सब काम आएगा
कहीं ना कहीं.
छद्म शांत - जैसे रोज़ ही ऐसा कुछ होता हो,
बड़ा कुछ जाना-समझा है यों
और गलत समझा भी गया हूँ.
कोई कट गया दो हिस्सों में
अंतड़ियां बाहर बिखरी हों
ट्रक के टायर के नीचे,
तो रुक कर देखता हूँ
कुछ छूट ना जाए -
सब काम आएगा
कहीं ना कहीं.
छद्म शांत - जैसे रोज़ ही ऐसा कुछ होता हो,
बड़ा कुछ जाना-समझा है यों
और गलत समझा भी गया हूँ.
टिप्पणियाँ