संदेश

मार्च, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कवि/ Lust for Life

एक छेद था दीवार में बॉस ने कहा था उसे रात में गुंडे आ जाते हैं कभी बन्दूक की नली इसमें डाल चला देना. एक दिन चलानी भी पड़ी उस पर भी चली लगी नहीं, पर चली ज़रूर और तब से वह बनगया एक बड़ा कवि पेट्रोल पंप पर काम करता अपने अनुभव बटोरता एक सचमुच का कवि. और मैं वातानुकूलित कमरों में बैठा मैं विदेशियों से मिलने तीन दिन के छोटे से नोटिस पर आधी दुनिया का चक्कर लगाता मैं उस दिन और छोटा हो गया.

उदासीन

गहरा नीला अँधेरे सा आकाश. जलता हुआ एक तारा उस पर धरा. धीमे धीमे सिकुड़ता आकाश पीछे से झांकता कोई अँधेरे में छुपा. कानों में भर गई रात की ठंडी हवा कुछ गाती-सी. और हम छिपे रहे उसके ध्यान से.