फिर से - ३

आँख खुली
तुम खड़ी थीं,
जाने-पहचाने कपड़ों में,
देख रही थीं
कैनवस पर उतरे-
समय में अटके-
मुझे.

धड़कन अचानक बढ गई
खूब कोशिश की मैंने
लगाम खींचने की-
कहीं तुम सुन न लो
दरवाज़े पर दस्तक.

धूप में नहा गया मैं
पर बर्फ पिघलने से पहले ही
आँख खुल गई.

-----
Check out earlier फिर से here and here.

टिप्पणियाँ

nilesh mathur ने कहा…
बहुत सुन्दर, नव वर्ष की शुभकामना!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Fatal Familial Insomnia

शायद यह सब

तेरे कैनवस दे उत्ते