मसीहा

चला आया हूँ
तेरे पास
उम्मीद लिए
पहचान करने की
इस अजनबी शहर से.

अपने पंख से छू कर,
पंखुड़ी से काट कर,
आज़ाद कर दे
इस शरणार्थी को.

या
दे दे एक वजह
बंधे रहने की
इन जंजीरों में.

टिप्पणियाँ

‘चला आया हूँ
तेरे पास.....’

आना ही था... गया वक्त तो नहीं जो लौट कर न आ सको :)

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शायद यह सब

जुराब

तुम बिन, जाऊं कहाँ...