मक्खियाँ



सत्तर वर्षों से पनपती मक्खियाँ
उसके चेहरे पर बैठी थीं,
और भविष्य सोया पड़ा था
अस्पताल के दरवाज़े पर.
इतिहास को ढोते-ढोते
समय से पहले बुढा गया था वह
बुखार के चलते, जहाँ ठंडी संगमरमर मिली
वहीँ पसर कर सो गया.
जन्मोत्सव था उसका आज, केक भी कटा था
ये मक्खियाँ उसपर भी बैठी थी
जब बँट रहा था वह सब में
बराबर बराबर.

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
नाम वही, काम वही लेकिन हमारा पता बदल गया है। आदरणीय ब्लॉगर आपने अपने ब्लॉग पर iBlogger का सूची प्रदर्शक लगाया हुआ है कृपया उसे यहां दिए गये लिंक पर जाकर नया कोड लगा लें ताकि आप हमारे साथ जुड़ें रहे।
इस लिंक पर जाएं :::::
http://www.iblogger.prachidigital.in/p/best-hindi-poem-blogs.html

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शायद यह सब

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia