सबसे ख़तरनाक

काले पड़ते नाखूनों
होठों से झड़ती पपड़ियों
पीली आँखों
सूखे पत्तों से जर-जर शरीर
के पीछे कहीं उठ रही है
एक कीट चेतना.
मुर्दा सपनों पर नाचती
अमरत्व की प्यासी
अपने नहीं, उत्क्रांति के;
तलाश में दौड़ती
रानी-कीट की
सार बतलाने उसे बस
चुप्पी में जकड़
मुर्दा शान्ति से भरने से पहले.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Fatal Familial Insomnia

शायद यह सब

तेरे कैनवस दे उत्ते