काँव-काँव

मेरा कॉलर पसीने से तर था
बीच बीच में एक आध बूँद पीठ पर लुढ़क पड़ती
गरम हवा भी गीले बनियान में ठंडी लगती

एक कौवा तार पर आ बैठा
एकदम काला, एक-सा, रात-सा
ग्लॉसी फिनिश थी उसकी
कर्कश आवाज दी उसने

मैं आगे चल दिया.

टिप्पणियाँ

उस गर्मी में भी चमके काँव काँव।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Fatal Familial Insomnia

शायद यह सब

तेरे कैनवस दे उत्ते