इंतज़ार

कल्पना की थी मैंने
तड़तडाती गोलियों के बाद
लम्बे सन्नाटे की.
सहमी, चुप आखों और
मुर्दा शहर की.

पर
बज रहे थे सबके फोन
आ रहे थे ढेर से मैसेज
फटकार लगाते –
हम सब हैं चिंतित
और तुम्हें इतनी फुर्सत नहीं
कि एक कॉल कर दो.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Fatal Familial Insomnia

शायद यह सब

तेरे कैनवस दे उत्ते