साक्षी

कई वर्ष पहले
एक बूढ़े फ़कीर ने कहा था
दुबारा जीने का मौका मिले
तो मत जीना.
पर मैं कहाँ सुनने वाला था!
सोचा, इस बार सब बेहतर होगा.

अपनी सधी हुई गति से
टेप चलती जा रही है.
बदलाव है, बस एक...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

घृणातीत