यहाँ से बहुत दूर
एक मैदान हैं,
रोएँदार पौधों से भरा,
मीठी-सी खुशबू वाले
सीरप से ढका,
काले-भूरे कीड़े खाने वाला.

कभी-कभार
कुछ बड़े जीव भी
फँस जाते हैं उसमें,
सड़ते मांस की गंध
दिनों तक अटकी रहती है
घने कोहरे में.

वहीँ लौट चलेंगे हम
जब दिल भर जाएगा अ.

टिप्पणियाँ

Lipi ने कहा…
why would go *back* to such a place, anyway?
:-/

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Fatal Familial Insomnia

शायद यह सब

तेरे कैनवस दे उत्ते