कबूतर

लूसी
हमारे हॉस्टल की बिल्ली
आज सुबह एक कबूतर पर झपटी
साझे बाथरूम में.

कबूतर फुदकता रहा
इस दीवार से उस दीवार पर
पर लूसी के पंजे से बच न सका.

करीब तीन मिनट बाद
मुँह में कबूतर दबाए
लूसी सीढ़ियों से उतर चली
खून के कुछ छींटे
पीछे छोड़ती.

कुछ निंदनीय नहीं इसमें.

टिप्पणियाँ

सही है, निन्यानवे कबूतर तो जीवित हैं :)
Luv ने कहा…
@cmp uncle: hahaha...very well said, sir!!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Fatal Familial Insomnia

शायद यह सब

तेरे कैनवस दे उत्ते