धमाका

कूड़ा फेंकने आया था
जब धमाका हुआ,
अन्दर आकर देखा
जल्दी से आग बुझाई -
जितनी हो सकी,
सोचा - अगर मैं भीतर होता तब -
...

कुछ देर पहले ही
गायब हो चुका  था मैं -
वहाँ से.
आगे बढ़ते हुए
सुन पा रहा था मैं
अपने शिकार के विचार,
भविष्य की कोख से
मुझ तक पहुँचते -
कुछ ही पलों में
उनके हो जाएँगे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Fatal Familial Insomnia

शायद यह सब

तेरे कैनवस दे उत्ते