सफेदी

कमरे में आया मैं
सफ़ेद दीवारें और सफ़ेद हो चली थी-
जैसे किलिमंजारो की बर्फ ओढ़ ली हो.
वह लेटी थी.
जबड़ा हिला हुआ था.
शांत तो नहीं लग रही थी.

झूठे!

वह लेटी थी.
जबड़ा हिला हुआ था.
शांत तो नहीं लग रही थी.
झुका मैं
उसका माथा चूमा
शीतल,
बहुत ठंडा था
एकदम ठंडा
और कुछ ठंडक
अप्राकृतिक ठंडक
उसके मिजाज़ से उलटी
मुझमें चली आई,
बैठ गई पसर कर
मेरे पूरे अस्तित्व पर.

टिप्पणियाँ

‘अप्राकृतिक ठंडक
उसके मिजाज़ से उलटी
मुझमें चली आई,
बैठ गई पसर कर


इस ठंडक का इलाज??????
बेनामी ने कहा…
किलिमंजारो !
-ये क्या है यारो?
Luv ने कहा…
"...aand there, ahead, all he could see, as wide as all the world, great, high, and unbelievably white in the sun, was the square top of Kilimanjaro."

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Fatal Familial Insomnia

शायद यह सब

तेरे कैनवस दे उत्ते