प्रेम - २

प्रिय अ

याद है तुम्हें
वह गुफा
सफ़ेद, बर्फीली पहाड़ी पर?
याद है
वह पुल पार कर
मुझ तक पहुँचना?
और फिर
मैंने देखा था
खुदको
तुम्हें गर्माहट पहुँचाते,
और तुमने
मुझे देखा
तुम्हें धकेलते
नीचे.

पर तुमने
वह वक़्त आने ही नहीं दिया.
उस पल से पहले ही
दीवारें खड़ी कर ली
अपने चारों ओर.
मौका ही नहीं दिया
वक़्त को
छीनने का.

टिप्पणियाँ

Lipi ने कहा…
Priy K,
Kajol ko dhakelo

;)

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Fatal Familial Insomnia

शायद यह सब

तेरे कैनवस दे उत्ते