ठक! ठक! ठक!



ठक! ठक! ठक!

खो जाता बार-बार
पीले और कुछ लाल गुलाबों के बीच,
मेजों और कौओं के बीच,
ऐसे लोगों के बीच
जिनपर कभी नहीं बैठती कोई मक्खी,
जहाँ गाय छलाँग लगाती हैं
चाँद के पार.

कर दिया उसे बंद.
बैंगनी फूलों के बीच,
फुंकारती खामोशी के बीच,
लपेट कर कंबल.

अब उसकी ठक-ठक पर
ज़रा भी ध्यान नहीं जाता.
और चटकने बंद हो गए हैं
सब धागे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Fatal Familial Insomnia

शायद यह सब

तेरे कैनवस दे उत्ते