भीतियाँ


भय.

उन्हें सुन-सुन कर.

एक दूसरे से भी.

अपने आप से भी.

भय के प्रकट होने का भय.

भयभीत न होने का भय.

अकेले.

सुन्न.

कमज़ोर.

छूट रहा है....

धँस रहा हूँ...

कोई रेखा पार...

जाने कब...

भय.

अब मुझे,
कुछ दिखाओ, ख़ास.
फिर से करवाओ
विश्वास.
मोमबत्तियों में.

बेहतर थीं,
कई सौ गुना,
वे मोमबत्तियाँ
इस हुआँ-हुआँ से.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शायद यह सब

जुराब

राज़