हूँ -5/ फ्रीडम हॉल

आज
तुम पूछते हो
कल-सी क्यों नहीं?

पर कल भी तुम
मुझसे खुश न थे!


कहते हो -
कमज़ोर हूँ,
नहीं है ठहराव!


क्यों तुम्हें खटकती है,
मेरी यह स्वतंत्रता?


मैं
तुमसे ही नहीं,
अपने कल से भी
स्वतंत्र हूँ!


मुझे समझ लो अगर
पूर्णता में,
तो क्या यह मेरी
मौत न होगी?


विचार,
तरल न हों,
तो विचार कैसे?

0

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Fatal Familial Insomnia

शायद यह सब

तेरे कैनवस दे उत्ते