...


आँखें. भर गई हैं.
ठहरे है खिड़की के बाहर कहीं
वे दो कंगन,
काली खिड़की.
हमारी खिड़की-
एक दूसरी सी थी,
धुंध से भर गई है 
ठहर गई है.

टिप्पणियाँ

डॉ.बी.बालाजी ने कहा…
उन दो कंगनों को खिड़की से भीतर प्रवेश करने के लिए कह दीजिए. 'दीवार में एक खिड़की थी' में तो लोग दरवाजे से नहीं बल्की खिड़की से ही आना-जाना करते हैं. और, उसी खिड़की से घर-बाहर के लोग नई दुनिया में प्रवेश करते हैं.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

विजय ऐसी छानिये...