एल ज़ोगोएबी

शाम के एक कोने में
टेपों से घिरा बैठा था,
जाने कितनी सुबहें 
इनमें उतरते देखी थीं उसने,
जाने कितनी रातें
इन्हें जांचते काटी थीं,
जाने कब इन्हें सुनते
दुगुनी  तेज़ी से बढ़ने लगा,
बुढ़ाने लगा.
जाने कैसे एक हफ्ते पुराना सन्देश
एक साल पुराना हो गया.

आज,
शाम के इस कोने में,
अहसास हुआ -
ईश्वर  ज़रूर  नौजवान होगा.

टिप्पणियाँ

काल चक्र तो चलता रहेगा॥
शीर्षक के शब्दार्थ के लिए footnote चाहिए.
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

विजय ऐसी छानिये...