ठहर

आज भी भरा हैं यह कमरा
धूल और सूखी स्याही की गंध से,
वे टुकड़े
आज भी छुपा रखें हैं
एक अँधेरे कोने में,
अनजाने ही कभी
सामने पड़ जाते हैं तो
चिपचिपी हो उठती है आँख
गर्माहट भरी एक बूँद से.

माँ,
एक बार फिर थाम ले ना
वह फ्रेम.

टिप्पणियाँ

यादें इसी का तो नाम है!!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शायद यह सब

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia