तुम अपनी आँखों के पीछे से झाँक कर देखती हो मेरे अनुभव. आज तुम खुश हो, आज नाखुश, आज यादों में डूबी, आज सपनों में. आज गुलाबी है चश्मा, आज है काला. तुम अपनी आँखों के पीछे से झाँक कर देखती हो मेरे अनुभव. और खोलना चाहता हूँ उन्हें, दिखाना चाहता हूँ तुम्हें, पर आज तुम खुश हो, आज नाखुश, आज यादों में डूबी हो, तो आज सपनों में. परत दर परत चीरती गईं तुम हर आवरण, और जो बचा छोटा-सा ग्नोम उसे देखना, उससे बात करना, उसे सँवारना, उसे महसूस करना, रंगीन चश्मों के पीछे छुपी आँखों के पीछे से अनचाहा-सा हो गया. सुना था कभी मैंने कि कह दो तो झूठ हो जाता है प्यार, पर ना कहो तो भी कहीं खो जाता है प्यार. *A gnome is a mythical creature characterized by its extremely small size and subterranean lifestyle. comes from genomos "earth-dweller"