परी

एक परी थी
एक मैं था.
परी बहुत पुरानी थी
मैं कुछ नया था.
परी के पास एक छड़ी थी, सितारे वाली
मेरे पास कुछ नहीं था.
मेरा ख्याल रखेगी, परी ने वादा किया
मैं मान गया.

मैं उसके घर पर था.
वह जो भी कहती मैं मान जाता.
वह विश्वास दिलाती - कल बहतर करूँगा
मैं चैन से सो जाता.

तारे से मुझे छू कर
एक दिन परी ने कहा - 'उडो'.
मैं भौचक्का उसे देखता रहा
और वह जोर से हँसती रही.


With samples from परी की कहानी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

विजय ऐसी छानिये...