Crochet
अब इतना वक़्त कहाँ
के मुझसे बातें हो सकें,
अब तो सारा वक़्त उसका
बुनाई में ही कटता हैं।
पहले तो अजीब लगा
पर ये लगातार घूमते पैटर्न
ये शक्ति दे रहे थे उसे
लगातार लड़ते रहने की।
कुछ भी बदला नहीं अब तक
हम तो थक गए लड़ते-लड़ते
पर वह अब भी लड़ रही है
वही पुराणी लड़ाई।
के मुझसे बातें हो सकें,
अब तो सारा वक़्त उसका
बुनाई में ही कटता हैं।
पहले तो अजीब लगा
पर ये लगातार घूमते पैटर्न
ये शक्ति दे रहे थे उसे
लगातार लड़ते रहने की।
कुछ भी बदला नहीं अब तक
हम तो थक गए लड़ते-लड़ते
पर वह अब भी लड़ रही है
वही पुराणी लड़ाई।
टिप्पणियाँ