ऊँचाई
मैंने
अपनी ख़ुशी के लिए
खुद का आविष्कार किया.
वह सब किया
जो उस पल करना चाहा.
खुद को सबसे ऊंचा माना.
पर
एहसास हुआ
धीरे-धीरे
बेमतलब था
यह सारा भटकाव.
न मुझसे उभरा कोई मतलब
न औरों को देने दिया.
(ऊंचा जो था मैं!)
अपनी ख़ुशी के लिए
खुद का आविष्कार किया.
वह सब किया
जो उस पल करना चाहा.
खुद को सबसे ऊंचा माना.
पर
एहसास हुआ
धीरे-धीरे
बेमतलब था
यह सारा भटकाव.
न मुझसे उभरा कोई मतलब
न औरों को देने दिया.
(ऊंचा जो था मैं!)
टिप्पणियाँ
खुद का अविष्कार किया.’
ये तो खुदखुशी हुई भैय्या :)