क्षितिज खो गया
क्षितिज
छिप गया है
ऊँचे मकानों के पीछे कहीं,
कभी निकला था
ढूँढने एक नई दुनिया
उसके पार-
अब बस देखता रहता हूँ
खिड़की से
इस मकान की,
मकान-
जिसकी सफ़ेद दीवारें
अजनबी मानती हैं मुझे
पर फिर भी
जिसे घर कहता हूँ मैं.
छिप गया है
ऊँचे मकानों के पीछे कहीं,
कभी निकला था
ढूँढने एक नई दुनिया
उसके पार-
अब बस देखता रहता हूँ
खिड़की से
इस मकान की,
मकान-
जिसकी सफ़ेद दीवारें
अजनबी मानती हैं मुझे
पर फिर भी
जिसे घर कहता हूँ मैं.
टिप्पणियाँ