अलगाव
सपना
एक ऐसे घर का
जहाँ केवल वे आएं
जिन्हें मैं बुलाऊं,
बड़ा, चोटी पर
और मेरा.
पूरा हो ही जाता हैं
यह सपना,
जिसने भी देखा
पा लिया.
और फिर
जुड़ने की कोशिश में
तोड़ दिया वह मकान
अपने ही सपनों का.
एक ऐसे घर का
जहाँ केवल वे आएं
जिन्हें मैं बुलाऊं,
बड़ा, चोटी पर
और मेरा.
पूरा हो ही जाता हैं
यह सपना,
जिसने भी देखा
पा लिया.
और फिर
जुड़ने की कोशिश में
तोड़ दिया वह मकान
अपने ही सपनों का.
टिप्पणियाँ