स्थैतिक
एक बार में
एक कोशाणु,
अंदर
तेज़ाब में घुलकर
पच रहा है.
फिर बन रहा है,
एक और वाइरस.
कोशाणुओं पर जीते हैं,
धीरे-धीरे बढ़ते हैं,
पहले सारी त्वचा पर कब्जा
फिर भीतरी अंगों तक सुरंगें.
सेब
सड़ते ही नहीं कभी.
बस छील दो खाल,
तो पड़ने लगते हैं भूरे,
पर खाल-
कुछ खास नहीं स्वाद.
बचपन में
झलक देखी थी कभी
अनाबेल चॉग की,
उससे ही जाना
क्या होता है प्यार.
आज
चीख रही हो तुम,
सलवटें आ रही हैं,
होठों पर,
और.
याद आ रही है वह.
घुटन बढ़ रही है,
देख रहा हूँ.
धंस रही है आँखें
पर अभी तक देख रहा हूँ.
एक कोशाणु,
अंदर
तेज़ाब में घुलकर
पच रहा है.
फिर बन रहा है,
एक और वाइरस.
कोशाणुओं पर जीते हैं,
धीरे-धीरे बढ़ते हैं,
पहले सारी त्वचा पर कब्जा
फिर भीतरी अंगों तक सुरंगें.
सेब
सड़ते ही नहीं कभी.
बस छील दो खाल,
तो पड़ने लगते हैं भूरे,
पर खाल-
कुछ खास नहीं स्वाद.
बचपन में
झलक देखी थी कभी
अनाबेल चॉग की,
उससे ही जाना
क्या होता है प्यार.
आज
चीख रही हो तुम,
सलवटें आ रही हैं,
होठों पर,
और.
याद आ रही है वह.
घुटन बढ़ रही है,
देख रहा हूँ.
धंस रही है आँखें
पर अभी तक देख रहा हूँ.
टिप्पणियाँ