Anhedonia

हर आज
कहीं दूर पहुँच जाता हूँ,
हर आज
थक कर चूर होता हूँ,
हर आज
सो जाता हूँ,
हर आज
कुछ और महसूस नहीं होता.

हर आज
एक भीड़ आती हैं,
हर आज
चहचहाती हैं,
हर आज
गुम हो जाना चाहता हूँ,
हर आज
भीड़ मुझ-सी नहीं होती,
हर आज
अलग रह जाता हूँ,
हर आज
कुछ महसूस नहीं करता.

टिप्पणियाँ

सफल प्रयास.
हतचेतन ?

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

विजय ऐसी छानिये...