siamese twins


सब जगह,
तुम दिखते हो
मेरे आस-पास.

बोलते रहते हो
मेरे कानों में
लगातार.

भिंच जाती हैं
जब भी मेरी आखें,
तुम वर्णन करने लगते हो
उस दृश्य का.

तुम्हारी खोपडी खोल कर
सेकना चाहता हूँ तुम्हारा दिमाग,
तवे पर,
छोटे-छोटे टुकडों में,
परत दर परत.

पर
डर लगता है
अपनी मौत का.
मेरे सयुज सखा!

टिप्पणियाँ

Lipi ने कहा…
whaaaaaaattttt bullllllshhit, yaaaaaahhhhhh?


Dimaag kathe?

Dimagbhakshi!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

विजय ऐसी छानिये...