सेतु पर

नीली दीवारों के बीच
नरगिसी फूलों के साथ
हर रात,
कैद हो जाती हूँ
एक सेतु पर
दो दुनियाओं के बीच.

हर रात,
पूरे संकल्प के साथ,
चादर ओढ़ कर
खुदसे कहती हूँ,
सोना पड़ेगा-
दिन भर काम करने के लिए,
खुदको स्वस्थ रखने के लिए,
वरना...

टिप्पणियाँ

Surakh ने कहा…
दिन भर काम करने के लिए,
खुदको स्वस्थ रखने के लिए,
सोना पड़ेगा,और जागना पड़ेगा
कल की पोष्ट लिखने के लिए।
अच्छा लिखते है लिखते रहें
हमारी शुभकामनायें आप के साथ है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

विजय ऐसी छानिये...