परी - 3
बस वही याद है
जो परी ने बताया है
रोज़ कहती है
सब आ जाएगा
धीरे धीरे
उसके अलावा
कोई नहीं आता
मुझसे मिलने
बस इतना ही भरोसा है
कि चीज़ें तोडनी आती थी मुझे
और कभी एक बार
खाया था मैंने
एक गुलाबी बच्चा
कोई क्यों खाएगा
एक गुलाबी बच्चा?
परी से पूछता हूँ तो
तारे से छूकर सुला देती है
कहती है
सब आ जाएगा
धीरे धीरे.
जो परी ने बताया है
रोज़ कहती है
सब आ जाएगा
धीरे धीरे
उसके अलावा
कोई नहीं आता
मुझसे मिलने
बस इतना ही भरोसा है
कि चीज़ें तोडनी आती थी मुझे
और कभी एक बार
खाया था मैंने
एक गुलाबी बच्चा
कोई क्यों खाएगा
एक गुलाबी बच्चा?
परी से पूछता हूँ तो
तारे से छूकर सुला देती है
कहती है
सब आ जाएगा
धीरे धीरे.
टिप्पणियाँ