मृत्यु

लंबे सफ़र के बाद घर पहुँचा
टीवी चला कर सोफे पर लेट गया
ऑर्फियस पर कोई फ़िल्म चल रही थी
न जाने कब नींद आ गई।

सुबह शीशे में
शेविंग के समय
मैंने देखा उसे पहली बार
धीरे-धीरे काम करते
जैसे एक चूहा हर रात मेरे घर की जड़ें खोदता है।

उस चूहे को तो मैंने कुचल दिया था
पर यह मेरा दोस्त बन गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

विजय ऐसी छानिये...