एक दिन जागूँगा
तुम्हारे ख्वाब में.
उतर आऊंगा
तुम्हारे कैनवस पर.
और देखूँगा तुम्हें
अपनी उँगलियों से
कुछ उकेरते हुए.

तुम देखोगी
कहोगी - अभी कुछ उम्मीद है,
और सवारने लगोगी 
कोई कोना,
कुछ कोने.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

विजय ऐसी छानिये...