चश्मा

एक मजदूर
सड़क खोद रहा था
आज रात जब मैं खाने निकला.

अगर अन्दर एक कंकाल मिले
तो क्या वह चीखेगा?
दोस्त से पूछा मैंने -
काला चश्मा लगाए
एक खोपड़ी मिले अगर?
वह बोला -
चश्मा उतार कर
फिर चीखेगा.

टिप्पणियाँ

पर सोचो अगर अशर्फ़ियों का मटका मिलेगा तो... फिर चीखेगा पर खुशी से :)

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

विजय ऐसी छानिये...