पंख,
चमड़े के बने,
विशालकाय.
बस पंख ही दिख रहे थे
धुंए में छुपे
उस राक्षस के.
हलकी हवा चली
तो पंख और शरीर के बीच
कुछ फेफड़ों जैसी थैलियाँ दिखीं -
साँस ले रही थीं ये,
धुआं उगल रही थीं.
उसे घेरे खड़ी भीड़
अपनी आँखें दे रही थी उसे,
बड़ी गंभीर मुद्रा में -
लगभग कराहते हुए -
वह निगल रहा था
एक बार में एक आँख.
हर आँख निगलते ही
उसकी शक्तियां बढ़ रही थीं,
काश मैं कह सकता -
वह बढ़ रहा था,
पर उसका आकार
उसकी इच्छा का गुलाम था.
कानों में मेरे
रुदन गूँज रहा था
बधियाकरण का -
एनेस्थेटिस्ट के जन्म से पहले के.
पर उस भीड़ को
कुछ और ही सुन रहा था -
न मालूम क्या.
चमड़े के बने,
विशालकाय.
बस पंख ही दिख रहे थे
धुंए में छुपे
उस राक्षस के.
हलकी हवा चली
तो पंख और शरीर के बीच
कुछ फेफड़ों जैसी थैलियाँ दिखीं -
साँस ले रही थीं ये,
धुआं उगल रही थीं.
उसे घेरे खड़ी भीड़
अपनी आँखें दे रही थी उसे,
बड़ी गंभीर मुद्रा में -
लगभग कराहते हुए -
वह निगल रहा था
एक बार में एक आँख.
हर आँख निगलते ही
उसकी शक्तियां बढ़ रही थीं,
काश मैं कह सकता -
वह बढ़ रहा था,
पर उसका आकार
उसकी इच्छा का गुलाम था.
कानों में मेरे
रुदन गूँज रहा था
बधियाकरण का -
एनेस्थेटिस्ट के जन्म से पहले के.
पर उस भीड़ को
कुछ और ही सुन रहा था -
न मालूम क्या.
टिप्पणियाँ