दिशाभ्रम

गर्माहट
फ़ैलने लगी मेरे गाल पर
होठों के कोने से,
कुछ टपका कान में -
तब अहसास हुआ
उलटी का.
किसी ने कहा -
अब बच जाएगा
घबराने की बात नहीं.
---------------------------
तुम आईं.
बंद हो गया
कांच के बाहर झांकना.
पहली हिट -
और मैं समझ बैठा प्रेम.
--------------------------------
रोज़ सुबह
कांच के टुकड़ों की तरह
हर दिशा में फ़ैल जाते,
दौड़ जाते एक दूसरे से बेपरवाह,
चल तक नहीं पाता मैं
कभी पैर की छोटी उंगली टकरा जाती
कभी घुटना ठुक जाता.
तुम आईं.
जम गया कांच.
और मैं,
मैं समझ बैठा प्रेम.
----------------------------
अब इतनी आसानी से
जमता नहीं कांच.
हिट नहीं लगती
इतनी जल्दी.
छोटे-छोटे कण
तेज़ी से दौड़ते
चीरते रहते हैं
मेरे मस्तिष्क को
घंटों.
-----------------------

टिप्पणियाँ

आखिर प्रेम भी तो भ्रम ही है :)
Patali-The-Village ने कहा…
होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ|
ZEAL ने कहा…
छोटे-छोटे कण
तेज़ी से दौड़ते
चीरते रहते हैं
मेरे मस्तिष्क को
घंटों...

One cannot stop pondering ..

.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

शायद यह सब