आदत

बहुत थक गया हूँ,
बहुत थका हुआ हूँ - जुराब तक उतार नहीं सकता -
ठंड भी आज कुछ ज्यादा है.
भूख भी लगी है थोड़ी
पर अभी नहीं
अभी नहीं छोड़ सकता
तुमसे बात करना
एक तरफ़ा ही सही
पर अभी छोड़ नहीं सकता
तुम्हें एसएमएस भेजना
भेजना वोइस मेसेज
अभी नहीं.

बड़ा अजीब लगता है
पर फिटिंग भी
कि दीवार के पार
अकेला तार
पहुंचता है
शून्य तक.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनोरंजन

Fatal Familial Insomnia

वह जिसने कुछ खोया / कचरेवाला