मुखौटा - 8

मुखौटा
पारदर्शी-सा
अहसास दिलाता
कि मुखौटा है.

अलग-सा
यही पास लाया था
पर अब -
दो दिन बाद -
कॉल आया,
कहा -
आम चेहरों के बीच,
अपारदर्शी मुखौटों के बीच,
असली बचपन मिल पाएगा.

टिप्पणियाँ

`असली बचपन मिल पाएगा,\'

मगर कब!!!!!!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

विजय ऐसी छानिये...