धारा

बीमार,
पीली पड़ी रोशनी
और सीलते पानी की गंध.

दीवार पर टँगा,
कैनवस पर उतरा
मैं -
कुछ पुराना -
दुखी, पर संतुष्ट.

इस ही दीवार में
उस दरवाजें को खोजता
जो खुलेगा
समय से परे.

अब,
जा चुकी है वह पेंटर
और दीवारों में,
जो बाहर रखती थी प्रकृति को,
कैद है
एक शिष्ट मनुष्य.

टिप्पणियाँ

दीवार पर चुन दिया हर व्यक्ति शिष्ट ही हो जाता है:)

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनोरंजन

Fatal Familial Insomnia

वह जिसने कुछ खोया / कचरेवाला