जानना

आमंत्रित किया था तुम्हें
झाँक कर देखने को
मेरे कुस्वप्नों में.
पर
कहाँ था इतना समय?

तो ऐसा क्या है
जो प्यार करते हो
मुझसे?

मैं हूँ कौन
गंध और आकार के पीछे,
प्याज की परतों के पीछे,
जानने को
कितना समय लगेगा
जानते हो?
जान रहे हो?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

विजय ऐसी छानिये...