शॉट
वह
दबा था मिट्टी में
कमर तक.
अकड़े हुए हाथ से
आँखें ढकी थी उसकी.
वाह!
कितना शानदार शॉट था!
पर माँ को मैं
अजीब लगा,
बुरा भी,
उसे देखता हुआ.
डिब्बे में बैठे
स्केल पर आराम फरमाते
मेरे छोटे-से ब्लू के अलावा
कोई नहीं मुस्कुराया
उस लाश पर
मेरे साथ.
दबा था मिट्टी में
कमर तक.
अकड़े हुए हाथ से
आँखें ढकी थी उसकी.
वाह!
कितना शानदार शॉट था!
पर माँ को मैं
अजीब लगा,
बुरा भी,
उसे देखता हुआ.
डिब्बे में बैठे
स्केल पर आराम फरमाते
मेरे छोटे-से ब्लू के अलावा
कोई नहीं मुस्कुराया
उस लाश पर
मेरे साथ.
टिप्पणियाँ
smiling at a pathetic scene, uff!
उस लाश पर
मेरे साथ
शायद वो नहीं जानते थे कि ये दुश्मन की लाश है:)