A Good Influence

ताजे ज़ख्म सा लाल
प्रेम,
थोडा घुमा कर,
थोडा और दबाओ-
अभी और गहरा उतरेगा.
हाँ,
और रिसेगा खून
जब बाहर खींचोगे,
वहीँ से छीलना शुरू करना
आसान होगा,
पका केला छीलने जैसा.
अपने हाथ फैलाए,
क्रॉस की तरह
मदद करूँगा तुम्हरी
गुलाबी आँखें फोड़ने में.
पर ज्यादा ना रिसने देना
वरना स्वाद बिगड़ जाएगा.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

विजय ऐसी छानिये...