तालाब के बीच

आजाद
या
पीठ दिखाकर...
_____________

बाँध कर
अपनी पसंदीदा किताबें,
कपड़े,
तस्वीरें.

जीना चाहती हैं-
नए चेहरों के बीच
नए अंदाज़ में.
_______________

माँ
मुझे सुन सकती हो?
कुछ कह रही हूँ तुमसे...

यहाँ
यह घर (?)
मैंने बनाया हैं,
अब तो विश्वास कर लो
मेरी काबिलियत पर,
मेरी सोच पर.

अकेली...
____________________

चाबी
एक डब्बे में बंद,
लकड़ी के
कांच के ढक्कन वाले,
मेज़ पर रखे,
यिन-यांग के बीच,
बैंगनी फूलों से भरे
कंटीले तारों से घिरे
एक द्वीप पर,
साँपों से भरे
हरे पानी वाले
तालाब के बीच.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

विजय ऐसी छानिये...