जिन

सपने से मैंने कहा-
तुम अब बदल जाओ,
उन्हें तुम पसंद नहीं.

वह कहाँ सुनने वाला था,
कहता हैं-
तुम चाहे जितना भी बदलो,
मैं तो ऐसा ही हूँ,
तुम चाहे सच न करो-
मैं तुम में ही रहूंगा.

उसे
एक बोतल में कैद कर दिया है,
और रंग दिया है,
गहरा नीला.

अब
किसी भी आँख में
झाँक कर नहीं देखती,
होठों, गालों और नाक को देख ही
बात करती हूँ.
जाने किसकी आँख में,
कोई बोतल हो....

...

एक नीला सागर हैं,
मेरे सिर के भीतर,
पर तरल होते हुए भी
हमेशा एक-सा रहता हैं.

मेडे!मेडे!मेडे!*

.... . .-.. .--. / -- .



*Mayday is an emergency code word used internationally as a distress signal in voice procedure radio communications

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तेरे कैनवस दे उत्ते

Fatal Familial Insomnia

विजय ऐसी छानिये...