संदेश

अगस्त, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खिड़की से चाँद

बर्थ पर लेटे खिड़की से झाँका तो काले पेड़ों की पैनी उंगलियाँ चाँद को चीर रही थीं. मैंने देखा खून की कुछ बूँदें उभर आईं थीं उसके गालों पर और माथे पर एक पुराना दाग फिर से खिल उठा था. सोचा, उठूं उन नाखूनों को उखाड़ दूँ, पर रेल के पहियों की धुन ने मुझे पाश में कस सपनों की चार दीवारी में कैद रख छोड़ा.

पेड़ बनना

धीरे धीरे उसकी खाल पिघल कर फिर से जम गई. अब कुर्सी के हत्थे भी उसके हाथ का एक हिस्सा थे. हाथ हिला पाना अब मुमकिन नहीं रहा था बिना अपनी खाल खुद ही खींचे. और फिर क्यों कोई उठे, चले, लड़े, काटे वे फोड़े दिखाए जो लगातार बैठे रहने से पीठ पर उभर आए हैं? क्यों छिलने दे खाल जो चिपक गई है कुर्सी के चिकने चमड़े से? वृक्ष रह जाएगा बस एक अपने आसमान की तलाश में वहीँ पसरा उँगलियाँ तानता, फैलाता पत्ते झड़ता, अपने काँटों से चाँद को लहू-लुहान करता अपनी ही रगड़ से हवाओं में झूमते हुए जलता. जलता हुआ एक वृक्ष धुआं उगलता लपटें वहां भेजता जहाँ पहुँच न पाती उसकी उंगलियाँ.

तीन बजे

बालकनी में बैठा मैं पढ़ रहा था सिल्विया प्लाथ। इक्का दुक्का और घरों में जल रही थी लाइटें, कोई जगा हो शायद। पर कोई आहट नहीं।

झील

दूर किसी कोने में सूरज के पिघलने के बाद कुछ तारे आ जाते थे मेरे हिस्से के आकाश में. मैं बिस्तर पर पड़ा उन्हें देखता रहता और वे खुद में डूबे टिमटिमाते रहते. पुराने प्रेमियों-सा रिश्ता था हमारा बस साथ होने का एक एहसास. फिर खींच लिया ज़िन्दगी ने मुझे खिड़की से दूर और धीरे धीरे पा ही ली हमने अंधेरों पर विजय. आज, थककर, फिर उसी बिस्तर पर लेटा प्रकाशमय है आसमान हमारे उजालों का ऊंचा प्रतिबिम्ब और मेरे हिस्से में बैठा है चाँद बिल्ली कि तरह मुस्कुराता. ना अँधेरा है, ना तारे, दूर काले वृक्ष हैं काली झील से पानी पीते, उजालों में कैद.